Super Exam Geography Continents Of The World / विश्व के महाद्वीप Question Bank विश्व के महाद्वीप (मानचित्रण)

  • question_answer
    अधोलिखित में से कौनसा ज्वालामुखी एंडीज पर्वत में स्थित है?

    A) एकांकागुआ

    B) ओजोस डेल सलाडो

    C) चिम्बेरेजो

    D) कोटोपैक्सी

    E) उपर्युक्त सभी

    Correct Answer: E

    Solution :

    उत्तर - उपर्युक्त सभी
    व्याख्या - उपरोक्त सभी ज्वालामुखी एंडीज पर्वत में स्थित हैं।
    एकांकागुआ विश्व का सर्वाधिक ऊंचा ज्वालामुखी है। जो एक मृत-ज्वालामुखी का उदाहरण है।
    चिम्बेरेजो - इक्वाडोर में स्थित यह भी एक प्रसुप्त ज्वालामुखी है।
    कोटोपेक्सी - इक्वाडोर देश में स्थित कोटोपेक्सी विश्व का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी है, जो विषुवत् रेखा के समीप स्थित है।
    ओजोस डेल सलाडो - यह एंडीज पर्वत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है। जो एक प्रसुप्त ज्वालामुखी चोटी का उदाहरण है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner