Super Exam Biology Molecular basis of Inheritance / विरासत का आणविक आधार Question Bank वंशागति का आण्विक आधार एवं जैव तकनीकी

  • question_answer
    किस देश में पहला ट्रांसजीनी दमकता हुआ सुअर उत्पन्न किया गया जो अंदर बाहर सब हरा है?      (UPPSC 2010)

    A) कोरिया

    B) जापान

    C) सिंगापुर

    D) ताइवान

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - ताइवान
    व्याख्या - वर्ष 2006 में नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी के एक शोध दल द्वारा पहला ट्रांसजीनी दमकता हुआ सुअर उत्पन्न किया गया। हरे चमकते हुए जेलीफिश के DNA को सुअर के भ्रूण में निवेशित तीन नर ट्रांसजीनी सुअर (transgenic green glowing pigs) पैदा किए गए। इनकी त्वचा अंधेर में फ्लोरेसेंट की तरह चमकती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner