Super Exam Biology Molecular basis of Inheritance / विरासत का आणविक आधार Question Bank वंशागति का आण्विक आधार एवं जैव तकनीकी

  • question_answer
    सुनहरे चावल में बीटा-कैरोटीन जीन कहां से आता है? (UPPCS 2002, 2012 JPSC 2016)

    A) गाजर

    B) डैफोडिल

    C) चुकंदर

    D) पपीता

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - डैफोडिल
    व्याख्या - सुनहरे चावल एक पारजीनी या ट्रांसजेनिक पादप है, जिसे जेनेटिक इंजीनियरिंग की मदद से तैयार किया गया है। इसमें दो जीन डैफोडिल पौधे से फाइटोइन सिंथेज (phytoene synthase=psy) और लाइकोपीन (\[\beta \]-लाइकोपीन सायलेक्स) (\[\beta \]-Icy) और एक जीवाणु एवीनिया यूरेडोवोरा से फाइटोइन डिसटेरेज (phytoene desaturase=crt I) निवेशित (Inserted) किया जाता है। ये तीनों जीन चावल के अपरिपक्व भ्रूणपोष में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले यौगिक जिरेनिल जिरेनिल डार्इफॉस्फेट (GGDP) को बीटा कैरोटीन में परिवर्तित करने हेतु आवश्यक एंजाइम उत्पन्न करता है। विश्व में लगभग 250 लाख बच्चों को प्रभावित करने वाली विटामिन-A हीनता से लड़ने की क्षमता वाले ‘गोल्डन राइस’ की प्रमुख उपयोगिता के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धान अनुसंधान के क्षेत्र में यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner