Super Exam Biology Molecular basis of Inheritance / विरासत का आणविक आधार Question Bank वंशागति का आण्विक आधार एवं जैव तकनीकी

  • question_answer
    एमनियोसेण्टीसिस एक तरीका है,   (UPPCS 2011)

    A) भ्रूण के लिंग को

    B) अमीनो एसिड के प्रकार को

    C) प्रोटीन में अमीनो एसिड के अनुक्रम को

    D) हॉर्मोन के प्रकार को

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - भ्रूण के लिंग को
    व्याख्या-एमनियोसेंटेसिस एक डायग्नोस्टिक टेस्ट है। डॉक्टर गर्भवती महिलाओं के उल्बीय द्रव (Amniotic Fluid) का सेम्पल लेगा इस द्रव में आपके शिशु की कुछ कोशिकाएं होती हैं। यह प्रसव से पहले का परीक्षण है। एमनियोसेंटेसिस आमतौर पर दूसरी तिमाही में 15 से 18 सप्ताह की गर्भावस्था के बीच किया जाता है। यह कोर्इ नियमित जांच नहीं है। आपकी डॉक्टर एमनियोसेंटेसिस टेस्ट की सलाह तब ही देगा जब आपके शिशु में कोर्इ विशेष स्वास्थ्य स्थिति होने की संभावना सामान्य से कहीं अधिक हो।
    जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के जन्म दोषों, जैसे - डाउन-सिंड्रोम तथा गुणसूत्र विषमता, रक्त स्थितियों जैसे कि सिकल सेल रोग, थैलेसीमिया और हीमोफिलिया आदि आदि की जांच की जाती है। इस जांच से यह भी पता चल सकता है कि गर्भ में पुत्र है या पुत्री। हालांकि, भारत में प्रसव से पहले भ्रूण के लिंग की पहचान बताना गैरकानूनी है और पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के तहत यह एक दंडनीय अपराध है। इसी कारण डॉक्टर आपके शिशु का लिंग नहीं बताते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner