Super Exam Economics Miscellaneous / विविध Question Bank विविध

  • question_answer
    निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

    A) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत 1 जुलाई 2015 को की गई थी।

    B) स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत 15 जुलाई 2015 को की गई थी।

    C) दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना की शुरुआत 25 जुलाई 2015 को की गई थी।

    D) उदय योजना की शुरूआत 5 नवम्बर, 2014 को की गई थी।

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर- उदय योजना की शुरुआत 5 नवम्बर 2014 को की गई थी।
    व्याख्या-
    1. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- इस योजना की शुरुआत 1 जुलाई 2015 को की गई थी।
    · इस योजना का उद्देश्य किसानों को पानी उपलब्ध कराना है।
    · इस योजना का लक्ष्य किसानों की आय को 2020 तक दोगुना करना था।
    2. स्किल इंडिया मिशन- इस मिशन की शुरुआत 15 जुलाई 2015 को की गई थी। 
    · इस योजना का उद्देश्य 2020 तक देश के युवाओं का कौशल विकास करना।
    · इस योजना के ब्रांड एम्बेसडर सचिन तेंदुलकर है।
    3. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना- इस योजना की शुरुआत 25 जुलाई 2015 को की गई थी। 
    · इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी गाँव का विद्युतीकरण करनाए वितरक कम्पनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार एवं उचित मानिटरिंग करना है।
    4. उदय योजना- इस योजना की शुरुआत 5 नवम्बर 2015 को की गई थी। 
    · उदय (UDAY) का पूर्ण रूप Ujjwal Discom Assurance Yojna है।
    · इस योजना का मुख्य लक्ष्य बिजली वितरण कंपनियों का वित्तीय सुधार एवं घाटों से उबारना है।
    · इस योजना से जुड़ने वाला राज्य झारखण्ड है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner