Super Exam Economics Miscellaneous / विविध Question Bank विविध

  • question_answer
    प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना में प्रत्येक ग्राहक को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद न्यूनतम अनुमानित पेशन ………… प्रतिमाह प्राप्त होगी।

    A) RS. 3,500                               

    B) RS. 2,000

    C) RS. 3,000               

    D)        RS. 1,500

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर- RS. 3,000 
    व्याख्या- प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान धन (PM-SYM) योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए पेंशन योजना के रूप में किया गया। इस योजना के तहत लाभार्थी हर माह कुछ राशि निवेश करनी होगी। सरकार इस योजना के जरिए 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर निवेशकों को हर महीने RS. 3,000 पेंशन की गारंटी देता है।
    इस योजना का लाभ निवेशकों को जीवनभर पेंशन के रूप में प्राप्त होगा। गौरतलब है कि निवेशकों की मृत्यु हो जाने के बाद उसकी पत्नी को आधी पेंशन अर्थात 1,500 प्रतिमाह प्राप्त होंगे।
    शर्ते
    1. खाता खोलते समय लाभार्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
    2. मंथली इनकम RS. 1,500 से कम होनी चाहिए।
    3. लाभार्थी इनकम टैक्स पेयर्स या कर दाता नहीं होना चाहिए।
    4. लाभार्थी व्यक्ति EPFO, NPS, ESIC के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए।
    5. लाभार्थी के पास मोबाइल फोन, आधार संख्या होना अनिवार्य है।
    6. लाभार्थी का बचत खाता होना अनिवार्य है।
    7. हर महीने RS. 3,000 पेंशन के लिए हर महीने RS. 55 पेंशन के लिए हर महीने RS. 55 निवेश जरूरी है, अगर लाभार्थी 18 वर्ष का है।
    8. हर महीने RS. 3,000 पेंशन के लिए हर महीने RS. 100 का निवेश जरूरी होगा अगर लाभार्थी 29 वर्ष का है।
    9. हर महीने RS. 3,000 के पेंशन के लिए हर महीने RS. 200 का निवेश जरूरी होगा अगर लाभार्थी 40 वर्ष का है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner