Super Exam Geography Atmosphere / वायुमंडल Question Bank वायुमंडल

  • question_answer
    तापमान को प्रभावित करने वाले कारकों में शामिल है/हैं-
    i. ऊंचाइ
    ii. अक्षांश
    iii. जलीय भाग
    iv स्थल भाग

    A) i और iv

    B) i, ii और iii

    C) ii, iii और iv

    D) i, ii, iii, iv

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - i, ii, iii, iv
    व्याख्या - ताप का मतलब होता है कोर्इ भी वस्तु कितनी ठंडी या गर्म है इसका मापन करना, अर्थात तापमान किसी वस्तु की उष्णता की माप है। सूर्य, किसी भी स्थान के तापक्रम का निर्धारण करने वाला सबसे प्रमुख कारक है। तापमान को प्रश्न में दिए गए सभी कारक प्रभावित करते हैं, जिनकी व्याख्या निम्नानुसार की जा सकती है-
    ऊंचार्इ - तापमान का ऊंचार्इ से व्युत्क्रमानुपाती सम्बंध होता है, जैसे-जैसे हम समुद्र तल से ऊपर की ओर जाते है, तापमान क्रमश: घटता जाता है। तापमान की यह कमी सामान्यतया 165 मीटर की ऊंचार्इ पर लगभग \[1{}^\circ C\] या प्रति किलोमीटर \[6.4{}^\circ C\] होती है। हालांकि तापमान हास की इस दर में समय, मौसम तथा स्थान की विभिन्न स्थितियों के अनुसार बदलाव होते रहते हैं।
    अक्षांश - विषुवत रेखा \[\left( 0{}^\circ C \right)\] पर सूर्य की किरणें लगभग सीधी पड़ती हैं, और वहां रात-दिन की अवधि समान होती है, इसीलिए ऐसे स्थान में तापमान भी अधिक रहता है जबकि विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर जाने में सूर्य की किरणें टेढ़ी होती जाती हैं। जिससे तापमान भी कम होता जाता है।
    जलीय तथा स्थलीय भाग - ज्ञातव्य हो कि जलीय भाग अपेक्षाकृत शीघ्र और अधिक गर्म साथ ही तुलनात्मक रूप शीघ्र शीतल भी होता है। निष्कर्षत: कहा जा सकता है कि जल और स्थल की उपस्थिति का तापक्रम पर सीधा प्रभाव पड़ता है। -


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner