Super Exam Geography Atmosphere / वायुमंडल Question Bank वायुमंडल

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा/सी, अन्य तीनों की तुलना में अधिक सूर्यातप को परावर्तित करता/करती है? (lAS 2010)

    A) बालू मरुस्थल

    B)       धान के फसलयुक्त भूमि

    C) नवपात हिम से आच्छादित भूमि

    D) प्रेयरी भूमि

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - नवपात हिम से आच्छादित भूमि
    व्याख्या - सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने वाली सौर विकिरण ऊर्जा को सूर्याताप कहते हैं। यह ऊर्जा लघु तरंगदैर्ध्य के रुप में सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचती है। किसी भी सतह को प्राप्त होने वाली सूर्यातप की मात्रा और उसी सतह से परावर्तित की जाने वाली सूर्यातप की मात्रा के बीच के अनुपात को एल्बिडो कहते हैं।
    पृथ्वी का औसत एल्बिडो 33-35 प्रतिशत है, जबकि सर्वाधिक एल्बिडो नवपात हिम से आच्छादित भमि का 65 से 85 प्रतिशत तक होता है। बालू मरुस्थल का एल्बिडो 20 से 25 प्रतिशत एवं धान की फसलयुक्त भूमि का एल्बिडो 3-15 प्रतिशत तथा प्रेयरी भूमि का एल्बिडो 18-22 प्रतिशत के आसपास होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner