Super Exam Geography Atmosphere / वायुमंडल Question Bank वायुमंडल

  • question_answer
    संचार उपग्रह वायुमण्डल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते है?                                               (UKPSC 2005)

    A) बहिर्मण्डल में

    B) समतापमण्डल में

    C) आयनमण्डल में

    D) क्षोभमण्डल में

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - बहिर्मण्डल में
    व्याख्या - वायुमण्डलीय स्तरों में 640 किमी. के ऊपर बहिर्मण्डल का विस्तार पाया जाता है। वायुमण्डल की सबसे ऊपरी परत बहिर्मण्डल में ही संचार उपग्रह अवस्थित रहते हैं। संचार उपग्रह भू-स्थैतिक कक्षा में विषुवत रेखा से लगभग 36,000 किमी. की ऊंचार्इ पर स्थापित किए जाते हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner