Super Exam Geography Atmosphere / वायुमंडल Question Bank वायुमंडल

  • question_answer
    वायु में नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना है? (JKPSC 2006)

    A) 0.88

    B) 0.03

    C) 78.03

    D) 85.02

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 78.03
    व्याख्या - आयतन के अनुसार वायुमंडल में 30 मील के अंदर विभिन्न गैसों का मिश्रण होता है। वायुमंडल की संरचना के सम्बन्ध में 20वीं शताब्दी में विशेष अध्ययन किये गए हैं, इस दिशा में सर नेपियर शॉ, फ्रडले, कैनली, फेरेब आदि वैज्ञानिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में नाइट्रोज 78.03% विद्यमान है।
    गैसें प्रतिशत
    नाइट्रोजन 78.03
    ऑक्सीजन 20.99
    आर्गन 0.93
    कार्बनडार्इऑक्साइड 0.03
    हाइड्रोजन 0.01
    नियान 0.0018
    हीलियम 0.0005
    क्रिप्टान 0.0001
    जीनॉन 0.00005
    ओजोन 0.0000001


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner