Super Exam Geography Air Pressures, Speeds, and Winds / वायुदाब, गति और वायु Question Bank वायुदाब, गतियां, एवं पवनें

  • question_answer
    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-    (lAS 2007)
    1. सागरों के ऊपर लगभग \[30{}^\circ \]से \[35{}^\circ \]उत्तर-दक्षिण अक्षांश पर विद्यमान दो कटिबन्धों में से प्रत्येक हॉर्स अक्षांश (अश्व अक्षांश) कहलाता है।
    2. हॉर्स अक्षांश निम्न दाब कटिबन्ध हैं।
    उपरोक्त कथनों में सत्य कथन की पहचान कीजिए

    A) केवल 1

    B) 1 और 2 दोनों

    C) केवल 2

    D) इनमें से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - केवल 1
    व्याख्या - विषुवत रेखा के दोनों ओर दोनों गोलाडोर्ं में \[30{}^\circ \]से \[35{}^\circ \]अक्षांशों के मध्य उपोष्ण कटिबन्धीय उच्च वायुदाब पेटी विकसित है। उपध्रुवीय निम्न वायुदाब पेटी तथा भूमध्यरेखीय निम्न वायुदाब पेटी के ऊपर से आने वाली वायुराशियां इसी पेटी में नीचे आती हैं। धरातल पर नीचे उतरने के कारण तथा दबाव के फलस्वरूप इन वायुराशियों के तापमान में वृद्धि हो जाती है। इस प्रकार इस पेटी को उच्च वायुदाब ताप से सम्बन्धित न होकर पृथ्वी की परिभ्रमण गति तथा सम्बन्धित है।
    विशेष - अश्व अक्षांश कहने का कारण?


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner