Super Exam Geography Air Pressures, Speeds, and Winds / वायुदाब, गति और वायु Question Bank वायुदाब, गतियां, एवं पवनें

  • question_answer
    उत्तरी गोलार्द्ध की तुलना में दक्षिणी गोलार्ध में पश्चिमी पवन अधिक सशक्त तथा स्थायी होती है। क्यों? (lAS  (Pre) 2011)
    1. उत्तरी गोलार्द्ध की तुलना में दक्षिणी गोलार्द्ध में भू-खंड कम हैं।
    2. उत्तरी गोलार्द्ध की तुलना में दक्षिणी गोलार्द्ध में कोरिऑलिस बल अधिक होता है।
    उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

    A) केवल 1

    B) केवल 2

    C) 1 और 2 दोनों

    D) न तो 1 और न ही 2

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - केवल 1
    व्याख्या - पहला कथन सत्य है जबकि दूसरा कथन असत्य है।
    उत्तरी गोलार्द्ध के समस्त क्षेत्रफल के 60 प्रतिशत भाग पर जल और 40 प्रतिशत भाग पर स्थल पाया जाता है जबकि दक्षिणी गोलार्द्ध के संपूर्ण क्षेत्रफल के लगभग : 89 प्रतिशत भाग पर जल और 11 प्रतिशत भाग पर स्थल भाग विधमान है।
    उतरी गोलार्ध मे दक्षिणी गोलार्ध की अपेक्षा अधिक स्थल भाग होने के कारण इसे स्थलीय गोलार्ध कहते है जबकि दक्षिणी गोलार्ध मे उतरी गोलार्ध की अपेक्षा जलीय भाग अधिक होने के कारण इसे जलीय गोलार्ध कहते है।
    कोरिऑलिस बल की प्रभावशीलता में गोलार्द्ध के बजाय अक्षांश का प्रभाव पड़ता है। यह अक्षांश के बढ़ने के साथ निरन्तर बढ़ता जाता है, जिससे ध्रुवों में इसका मान अधिकतम होता है। विषुवत रेखा पर कोर्इ पदार्थ घूर्णन अक्ष के समानांतर होता है जिससे कोरिऑलिस बल का मान शून्य हो जाता है। ज्ञात हो कि कोरिऑलिस बल एक आभासी बल है जो पृथ्वी के घूर्णन के कारण उत्पन्न होता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner