Super Exam Geography Natural Vegetation and Wild Life / प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन Question Bank वन्य एवं वन्य जीव संरक्षण

  • question_answer
    वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के अनुसार किसी व्यक्ति द्वारा विधि द्वारा किये गये कतिपय उपबंधों के सिवाय, निम्नलिखित में से कौन-सा/से प्राणी का शिकार नहीं किया जा सकता - (IAS (PRE) 2017)
    1. घड़ियाल
    2. भारतीय जंगली गधा
    3. जंगली भैंसा
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -

    A) केवल 1                    

    B) केवल 2 और 3

    C) केवल 1 और 3                          

    D) 1, 2 और 3

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - 1, 2 और 3
    व्याख्या -
    वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की सूची I, II, व III में सूचीबद्ध जानवरों से संरक्षित घोषित किया है, जिनका शिकार पूर्णत: प्रतिबंधित व दण्डनीय है।
    अनुसूची V में वर्णित जानवरों का शिकार किया जा सकता है।
    चूंकि घड़ियाल, भारतीय जंगली गधा, एवं जंगली भैंसा सभी अनुसूची I में सूचीबद्ध है। अत: इनका शिकार नहींकिया जा सकता।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner