Super Exam General Studies Dance and Music / नृत्य और संगीत Question Bank लोकसंगीत, चित्रपट संगीत एवं भजन गीत (संगीत कला भाग 3)

  • question_answer
    उत्तर प्रदेश का कौन सा लोकगीत शिशु जन्म के अवसर पर गाया जाता है?

    A) कहारवा                    

    B) सौहर

    C) नौका झड़                  

    D) कजरी

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - सोहर
    व्याख्या - सोहर लोकगीत में जीवन चक्र के प्रदर्शन को प्रदर्शित किया जाता है । इस लोकगीत को शिशु जन्म उपरांत उत्सव के रूप में गाया जाता है।
    नौका झड़ - यह लोकगीत नाई समुदाय में बहुत लोकप्रिय है और नाई लोकगीत के नाम से भी जाना जाता है।
    कहारवा - यह लोकगीत विवाह समारोह के समय कहर जाति द्वारा गाया जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner