Super Exam Chemistry Chemical Bonding and Molecular Structure / रासायनिक आबंधन एवं आणविक संरचना Question Bank रासायनिक आबंधन एवं आण्विक संरचना

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा आबन्ध कोटि का सही सूत्र है?                                                  (UPSC1992)

    A) \[1/4\left[ {{N}_{b}}-{{N}_{a}} \right]\]

    B)  \[1/2\left[ {{N}_{b}}-{{N}_{a}} \right]\]

    C) \[2\times \left[ {{N}_{b}}-{{N}_{a}} \right]\]

    D)  उपर्युक्त से कोर्इ नहीं

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - \[1/2\left[ {{N}_{b}}-{{N}_{a}} \right]\]
    व्याख्या - बन्ध-क्रम या आबन्ध कोटि ¾\[1/2\left[ {{N}_{b}}-{{N}_{a}} \right]\] जहां, \[{{N}_{b}}\] ¾ बन्धी आणविक कक्षकों में इलेक्ट्रॉनों की संख्या,\[{{N}_{a}}\]¾ विपरीत बन्धी आणविक कक्षकों में इलेक्ट्रॉनों की संख्या। बन्ध-क्रम या आबन्ध कोटि का महत्व-
    (i) बन्ध-क्रम का धनात्मक मान यह प्रदर्शित करता है कि अणु स्थायी है तथा अस्तित्व में है।
    (ii) किसी अणु में बन्ध-क्रम, उस अणु में परमाणुओं के बीच उपस्थित सहसंयोजीबन्धों की संख्या के बराबर होता है।
    (iii) बन्ध-क्रम का ऋणात्मक या शून्य मान अणु के अस्थायित्व को प्रदर्शित करता है तथा यह भी बताता है कि यह अस्तित्व में नहीं है।
    (iv) अणु की वियोजन-ऊर्जा, बन्ध-क्रम के समानुपाती होती है।
    (v) बन्ध-क्रम से चुम्बकीय गुण का भी पता चलता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner