Super Exam History Rise of Nationalism Question Bank राष्ट्रवाद का उदय

  • question_answer
    19वीं सदी में भारत को संगठित करने में किन कारकों का योगदान रहा?
    1. डाक     2. तार     3. रेलवे

    A)   केवल 1और 3

    B) केवल 2

    C) केवल 1 और 2

    D) उपरोक्त सभी।

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - उपरोक्त सभी
    व्याख्या - 19वीं सदी में भारत का एकीकरण हो चुका था और वह एक राष्ट्र के रूप में संगठित हो चुका था। अंग्रेजों ने धीरे-धीरे पूरे देश में सरकार की एक समान आधुनिक प्रणाली लागू कर दी थी और इस तरह उसका प्रशासकीय एकीकरण हो चुका था। इसके अलावा रेलवे, तार तथा एकीकृत डाक . व्यवस्था ने भी देश को एकजुट बना दिया था और जनता, विशेषत: नेताओं के पारस्परिक संपर्क को बढ़ा दिया था।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner