Super Exam Chemistry Redox Reactions / रेडॉक्स अभिक्रियाएँ Question Bank रेडॉक्स अभिक्रियाएं एवं विद्युत रसायन

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा/से विद्युत रासायनिक सेल का उदाहरण है?
    I. \[A{{l}_{2}}{{O}_{3}}\]अपघटनी सेल
    II. सॉल्वे ट्रफसेल
    III. गैल्वेनी सेल
    IV.वोल्टीय सेल

    A) केवल 1

    B) 1 और 2

    C) 2 और 3

    D) 3 और 4

    Correct Answer: D

    Solution :

     उत्तर - 3 और 4
    व्याख्या - विद्युत-रासायनिक सेल- इस सेल में रेडॉक्स अभिक्रिया द्वारा रासायनिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन होता है। इन्हें गैल्वेनी या वोल्टीय सेल भी कहते है।
    विद्युत-अपघटनी सेल इस प्रकार के सेलों में विद्युत धारा बाहरी स्रोत से प्रवाहित की जाती है इससे सेल में अपघटन आदि रासायनिक अभिक्रियाएं पूर्ण होने के परिणामस्वरूप रासायनिक ऊर्जा उत्पन्न होती हैं जिसे विद्युत- अपघटन (Electrolysis) कहते है। जैसे- NaCl,\[A{{l}_{2}}{{O}_{3}}\] अन्य यौगिको का विद्युत अपघटन। सेलों के उदाहरण- सैद्धान्तिक सेल, \[A{{l}_{2}}{{O}_{3}}\]अपघटनी सेल, सॉल्वे ट्रफ सेल इसमें सोडियम क्लोराइड विलयन में इलेक्ट्रोड स्थापित करके विद्युतधारा प्रवाहित करने से NaCl अपघटित हो जाता है। पारा (Mercury) से बने कैथोड पर सोडियम मुक्त होता है और ऐनोड पर क्लोरीन मुक्त होती है। मर्करी के साथ सोडियम अमलगम बनाकर सेल से बाहर निकलता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner