Super Exam Indian Polity and Civics The State Legislature Question Bank राज्य की विधायिका

  • question_answer
    विधानपरिषद के सदस्य किसके माध्यम से नियुक्त किये जाते है?
    1. प्रत्यक्ष चुनाव
    2. अप्रत्यक्ष निर्वाचन
    3. मनोनीत

    A) कूटः 1 और 2

    B) 2 और 3

    C) 1, 2 और 3

    D) 1 और 3

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्या- अप्रत्यक्ष निर्वाचन की आनुवांशिक प्रतिनिधित्व की एकल सक्रमणीय मत प्रणाली द्वारा। कुल सदस्यों काः
    1. एक-तिहाई सदस्यों को विधान सभा के सदस्यों द्वारा चुना जाता हैं।
    2. 1/12 सदस्य, जो 3 साल से स्नातक के समतुल्य हो, को चुना जाता है।
    3. 1/12 सदस्य, जो 3 वर्षों से माध्यमिक स्तरीय उसके ऊंचे स्तर की कक्षाओं में शिक्षक है, के द्वारा।
    4. 1/6 राज्यपाल द्वारा मनोनीत साहित्य, कला, समाज सेवा विज्ञान, सहकारी आंदोलन में भाग लिया हो।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner