Super Exam Physics Fluid Mechanics, Surface Tension & Viscosity / द्रव यांत्रिकी, भूतल तनाव और चिपचिपापन Question Bank यांत्रिकी

  • question_answer
    तेल से अंशतः भरा हुआ तेल का एक टैंकर समतल सड़क पर आगे की                 ओर एकसमान त्वरण से जा रहा है । तेल का मुक्त पृष्ठ? (UPSC 2003)

    A) क्षैतिज बना रहेगा।

    B) क्षैतिज से इस प्रकार आनत होगा कि पिछले सिरे पर कम गहराई होगी।

    C) क्षैतिज से इस प्रकार आनत होगा कि पिछले सिरे पर अधिक गहराई        होगी।

    D) परवलयी वक्र का आकार होगा।

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - परवलयी वक्र का आकार होगा।
    व्याख्या - जब तेल से भरा टैंकर समतल सडक पर समान त्वरण से चलेगा तो टैंकर मे उपस्थित तेल पर मुक्त पृष्ठ तनाव लगेगा जिससे परवलयी वक्र का आकार बनने                 लगेगा।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner