Super Exam History The decline of the Mughal empire and Rise of Autonomous states Question Bank मुग़ल साम्राज्य का विघटन (उत्तरकालीन मुगल बादशाह)

  • question_answer
    औरंगजेब की 1707 ई. में मृत्यु होने के बाद सत्ता किसने संभाली?

    A) बहादुर शाह प्रथम

    B) जहांदार शाह

    C) मोहम्मद शाह

    D) अकबर द्वितीय

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - बहादुरशाह प्रथम व्याख्या - बहादुर शाह प्रथम, महान मुगल सम्राट औरंगजेब का जयेष्ठ पुत्र था, जिसका वास्तविक नाम कुतुब-उद-दीन मुहम्मद मुअज्जम था। औरंगजेब उसे शाह आलम भी कहकर बुलाता था। अपने पिता की मौत के बाद, भारत पर शासन करने वाला वह 8वां मुगल शासक था और उस समय उम्र 63 वर्ष थी।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner