Super Exam History The Mughal Empire Question Bank मुग़ल राजवंश

  • question_answer
    ‘तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखा गया था?

    A) फारसी

    B) अरबी

    C) तुर्की

    D) उर्दू

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - तुर्की व्याख्या - तुजक-ए-बाबरी अथवा ‘बाबरनामा’ भारत में मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर की आत्मकथा है। बाबर ने इस कृति की रचना तुर्की भाषा में की थी। टिप्पणी - बाबर के पोते अकबर ने 1583 ई. में अब्दुर्रहीम खानखाना द्वारा ‘तुजक-ए-बाबरी’ का फारसी में अनुवाद करवाया। बाबरनामा भारत की 1504-1529 ई. तक की राजनैतिक एवं प्राकृतिक स्थिति पर वर्णनात्मक प्रकाश डालती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner