Super Exam Geography Oceanographic Science / महासागरीय विज्ञान Question Bank महासागरीय विज्ञान

  • question_answer
    ज्वार -भाटा की उत्पत्ति हेतु कौनसा कारक उत्तरदायी नहीं है?

    A) चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण

    B) अपकेंद्रीय बल

    C) सूर्य का गुरुत्वाकर्षण

    D) कोरियॉलिस बल

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - कोरियॉलिस बल
    व्याख्या - ज्वार-भाटाओं की उत्पत्ति का कोरियॉलिस बल से कोर्इ संबंध नहीं है। जबकि गुरुत्वाकर्षण बल तथा अपकेंद्रीय बल दोनों मिलकर पृथ्वी पर दो महत्वपूर्ण ज्वार-भाटाओं को उत्पन्न करने के लिये उत्तरदायी हैं।
    समुद्र तल में उत्पन्न होने वाले ज्वार-भाटा चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण के कारण तथा सूर्य के गुरुत्वाकर्षण के कारण उत्पन्न होते हैं।
    ज्वार-भाटाओं की उत्पत्ति में दूसरा महत्वपूर्ण कारक, अपकेंद्रीय बल है, जो कि गुरुत्वाकर्षण को संतुलित करता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner