Super Exam Geography Oceanographic Science / महासागरीय विज्ञान Question Bank महासागरीय विज्ञान

  • question_answer
    महासागरीय जल के तापमान वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सम्मिलित है/हैं? (lAS 2010)
    1. महासागरीय धाराएं
    2. अक्षांश
    3. स्थल एवं जल का असमान वितरण

    A) 1 और 2

    B) 2 और 3

    C) 1 और 3

    D) 1, 2 और 3

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - 1, 2 और 3
    व्याख्या - महासागरीय जल को सर्वाधिक ताप सूर्य से प्राप्त होती है। इसके अतिरिक्त उसके तापमान के वातावरण को प्रभावित करने वाले अनेक कारक स्थल एवं जल का असमान वितरण, महासागरीय धाराएं, अक्षांश आदि हैं।
    ठंडी धाराओं के कारण गर्म महासागरीय क्षेत्रों का तापमान घट जाता है जबकि गर्म महासागरीय धाराओं के कारण ठंडे क्षेत्रों का तापमान बढ़ जाता है ।
    उत्तरी गोलार्द्ध के कुल क्षेत्रफल के 60 प्रतिशत भाग पर पानी है, वहीं दक्षिणी गोलार्ध के लगभग 80 प्रतिशत भाग पर पानी है।
    उत्तरी गोलार्द्ध के महासागर स्थल के बहुत बड़े भाग से जुड़े होते हैं, जबकि दक्षिणी गोलार्द्ध के महासागर स्थल के कम भाग से ही जुड़े हुए हैं।
    सागरों के तापमान में मौसम के अनुसार परिवर्तन नहीं होता।
    महासागरों के सतही जल का तापमान भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर घटता जाता है क्योंकि ध्रुवों की ओर सौर्य विकिरण की मात्रा कम होती जाती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner