Banking Quantitative Aptitude Mixture And Alligation Question Bank मिश्रण

  • question_answer
    दूध और पानी के किसी मिश्रण में उनका अनुपात 3 : 2 और एक दूसरे मिश्रण में उनका अनुपात 4 : 5 का है। दूसरे वाले मिश्रण की कितनी मात्रा पहले वाले मिश्रण की 3 लीटर की मात्रा में मिलायी जाए कि नए मिश्रण में दूध और पानी की मात्रा बराबर हो।

    A)                           \[5\frac{3}{5}\]लीटर

    B)  \[5\frac{2}{5}\] लीटर

    C) \[1\frac{4}{5}\]लीटर

    D) \[2\frac{2}{5}\] लीटर

    E) \[4\frac{2}{5}\] लीटर

    Correct Answer: B


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner