Super Exam Biology Human Health And Disease / मानव स्वास्थ्य और रोग Question Bank मानव स्वास्थ्य, रोग एवं उपचार

  • question_answer
    पैथोजन, जो सामान्य जुकाम के लिए उत्तरदायी है (UPSC1996)

    A) आर्थोमिक्सो

    B) राइनोवायरस

    C) ल्यूकीमिया वायरस

    D) पोलियो वायर

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - राइनोवायरस
    व्याख्या - जुकाम (Common Cold) - यह एक अति संक्रामक रोग है। जो छींक, वायु इत्यादि के माध्यम से संचरित होता है। यह रोग पिकोवायरस समूह के राइनो वायरस (Rhino virus) से होता है। राइनो वाइरस का आनुवंशिक पदार्थ सिंगल स्ट्रेन्डेड RNA (SS RNA) रहता है। इनमें प्रोटीन आवरण नही होता है। यह वायरस नाक एवं नासा मार्ग को संक्रमित करता है। इस कारण इसे न्यूमोट्रोपिक वायरस रोग भी कहते हैं। इसमे तुरन्त फेफड़े प्रभावित नहीं होते है। इस वायरस का उद्भवन काल कुछ दिनों का होता है इसमें रोगी को सिरदर्द, हल्का ज्वर एवं नाक व आंख से पानी गिरता रहता है।
    नियन्त्रण एवं उपचार- सामान्य जुकाम के उपचार के लिए दवा एंटीवायरल दी जाती है। वैज्ञानिक इसाक्स एवं लिण्डरमैन ने अपनी रिसर्च में बताया कि कशेरुकियों की कोशिकाओं के वायरस द्वारा संक्रमण हो जाने पर ये कोशिकाएं एक एंटीवायरल प्रोटीन उत्पन्न करती हैं जिसे इन्टरफेरॉन कहते है। इन्टरफेरॉन कोशिकाओं से बाहर स्त्रावित होकर समीपवर्ती कोशिकाओं में प्रसारित हो जाते हैं और विषाणु के विरुद्ध एंटीबॉडीज तन्त्र बनाते हैं। वायरस एन्टीजन के कारण शरीर मे लिम्फोसाइट्स द्वारा विशिष्ट एंटीबॉडीज पदाथोर्ं के उत्पादन को प्रेरित होता हैं और पुन:संक्रमण के लिये नये वायरस के प्रति प्रभावी एंटीबॉडीज दिनों के लिए होती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner