Super Exam Biology Respiratory System / श्वसन प्रणाली Question Bank मानव श्वसन तंत्र

  • question_answer
                      किसी सामान्य वयस्क व्यक्ति की विश्राम-अवस्था में औसत श्वसन दर होती है

    A) 9-12 प्रति मिनट          

    B) 15-18 प्रति मिनट

    C) 21-24 प्रति मिनट

    D)        30-33 प्रति मिनट

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - 15-18 प्रति मिनट
    व्याख्या - कोर्इ वयस्क व्यक्ति विश्राम की अवस्था में एक मिनट में औसतन 15-18 बार श्वास भीतर लेता और बाहर निष्कासित करता है। अत्यधिक व्यायाम करने में श्वसन दर 25 बार प्रति मिनट तक वृद्धि हो सकती है।
    टिप्पणी - विकसित जीवों में श्वसन की प्रक्रिया निम्नांकित चरणों में सम्पन्न होती है
    1. बाह्य श्वसन (External respiration),
    2. गैसीय परिवहन 
    3. अंत:श्वसन (Internal respiration)
    बाह्य श्वसन - जीवों में श्वसन स्थल एवं वातावरण की गैसों का विनिमय होता है जिसमे ऑक्सीजन का अन्तर्ग्रहण एवं कार्बन डाइआक्साइड के निष्कासन करना है। इस श्वसन क्रिया के फुफ्फुस (Lungs) में पूरी होने के कारण इस फुफ्फुस श्वसन (Pulmonary respiration) कहते हैं। इससे ऑक्सीजन की कुछ मात्रा शरीर द्वारा अवशोषित की जाती है तथा शरीर में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड की कुछ मात्रा श्वसन के द्वारा बाहर निष्कासित की जाती है।
    बाह्म श्वसन में निम्नलिखित प्रक्रियाएं होती हैं- 
    1. श्वासोच्छ्वास (Breathing)
    2. फेफड़ों में गैसीय विनिमय
    3. रुधिर में गैसीय संवहन तथा
    4. ऊतकों में गैसीय विनिमय
    श्वासोच्छ्वास ( Breathing) - इसमें वायुमंडलीय वायु (ऑक्सीजन के संदर्भ में) को फेफड़े के भीतर ग्रहण किया जाता है, जहां गैसीय विनिमय के फलस्वरूप बदले में \[C{{O}_{2}}\]युक्त फेफड़े की वायु को शरीर से बाहर निष्कासित किया जाता है श्वासोच्छवास कहलाता है। यह क्रिया दो अवस्थाओं में पूरी होती है -
    i.    नि:श्वसन ii. उच्छ्वसन
    श्वासोच्छ्वास की क्रिया पशुक पेशियों (Coastal muscles) तथा डायफ्राम द्वारा सम्पन्न होती हैं। पशुक पेशियां दो प्रकार. की होती हैं -
    (i)  बाह्य अन्तरापर्युक पेंशियां (External intercoastal Muscles) 
    (ii) अन्त: अन्तरापंशुक पेशी ( Internal intercoastal Muscles)


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner