Super Exam Biology Respiratory System / श्वसन प्रणाली Question Bank मानव श्वसन तंत्र

  • question_answer
    जब रक्त में ऑक्सीजन की सांद्रता में कमी आती है, तो श्वास की गति -     (UPPCS 2000)

    A) कम हो जाती है।          

    B) बढ़ जाती है।

    C) परिवर्तित नहीं होती।

    D)       पहले घटती है, फिर बढ़ती है।

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - बढ़ जाती है।
    व्याख्या - रक्त में ऑक्सीजन की सांद्रता में कमी आने से श्वास की गति में क्रमश: बढ़ोत्तरी होती जाती है। समुद्र सतह से ऊंचार्इ पर जाने से वायुमण्डल की वायु का संघटन, अर्थात इसमें विभिन्न गैसों की प्रतिशत मात्राएं तो वही रहती हैं, किन्तु वायु का घनत्व कम होता जाता है। अत: पहाड़ों पर शरीर में ऑक्सीजन की कमी (हाइपॉक्सिया) के कारण हमारी सांस फूलती जाती है और श्वास लेने की गति बढ़ती जाती है।
    विशेष - रक्त में \[C{{O}_{2}}\]गैस का स्तर बढ़ने पर भी श्वासोच्छवास (Breathing Rate) बढ़ जाती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner