Super Exam Biology Respiratory System / श्वसन प्रणाली Question Bank मानव श्वसन तंत्र

  • question_answer
    मानव शरीर का कौन-सा भाग शरीर ताप को नियंत्रित रखता है?                                 (MPPSC 1991)

    A) हृदय                        

    B) फेफड़ा

    C) यकृत       

    D)        वृक्क

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - फेफड़ा
    व्याख्या - फेफड़े (Lungs) - मुख्य श्वसन अंग है। यह स्पंजी तथा शंकुनुमा रचना होती है तथा वक्षीय गुहा के अधिकांश भाग में स्थित रहती है। इनके चारों ओर स्थित गुहा फुफ्फुसीय गुहा (Pulmonary cavity) कहलाती हैं। यह शरीर ताप को नियंत्रित रखता है। श्वसन क्रिया के दौरान शरीर के ऊतकों में भोजन के ऑक्सीकरण से जहां एक ओर ऊर्जा उत्पन्न होती है वहीं दूसरी ओर जलवाष्प तथा गैस का शरीर से उच्छश्वसन प्रक्रिया द्वारा बाहर निकाला जाता है, जिसके फलस्वरूप शरीर का ताप । नियंत्रित रहता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner