Super Exam Biology Respiratory System / श्वसन प्रणाली Question Bank मानव श्वसन तंत्र

  • question_answer
    सूची i में दिये गए शब्दों का सूची ii के साथ मिलान कीजिये-
    सूची-I (प्रदूषक) सूची- II (बीमारी का नाम)
    A. लौह कण 1. एन्थ्रोकासिस
    B. सिलिका के कण 2. न्यूमोकोनिओसिस
    C. एस्बेस्टस का धूल 3. सिलिकोसिस
    D. कोयले का धूल 4. ऐस्बेस्टॉसिस

    A)         A\[\to \]1, B\[\to \]2, C\[\to \]3, D\[\to \]4

    B) A\[\to \]2, B\[\to \]3, C\[\to \]4, D\[\to \]1

    C) A\[\to \]3, B\[\to \]2, C\[\to \]4, D\[\to \]1

    D) A\[\to \]1, B\[\to \]4, C\[\to \]2, D\[\to \]3

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - A\[\to \]2, B\[\to \]3, C\[\to \]4, D\[\to \]1
    व्याख्या - व्यावसायिक श्वसन रोग (Occupational Respiration Diseases) - कुछ उद्योगों में विशेषकर जहां पत्थर की घिसार्इ - पिसार्इ या तोड़ने का कार्य होता है, वहां इतने धूल कण निकलते हैं कि शरीर की सुरक्षा प्रणाली उन्हें पूरी तरह निष्प्रभावी नहीं कर पाती। दीर्घकालीन प्रभावन शोथ उत्पन्न कर सकता है जिनसे रेशम के तंतुओं (रेशीय ऊतकों की प्रचुरता) होती है, जिसके फलस्वरूप फेफड़ों को गंभीर नुकसान हो सकता है।
    सूची-I (प्रदूषक) सूची- II (बीमारी का नाम
    A. लौह कण  न्यूमोकोनिओसिस
    B. सिलिका के कण  सिलिकोसिस
    C. एस्बेस्टस का धूल  ऐस्बेस्टॉसिस
    D. कोयले का धूल  एन्थ्रोकासिस


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner