Super Exam Biology Respiratory System / श्वसन प्रणाली Question Bank मानव श्वसन तंत्र

  • question_answer
    मनुष्य में श्वसन वायु मार्ग का कौन सा क्रम सही है?

    A) नासारन्ध्र \[\to \]स्वर यन्त्र \[\to \] ग्रसनी \[\to \] श्वसन नाल \[\to \]श्वसनी

    B) नासारन्ध्र\[\to \]ग्रसनी\[\to \]श्वसनी\[\to \]स्वरयन्त्र\[\to \] श्वसन नाल  

    C) नासारन्ध्र\[\to \]ग्रसनी\[\to \]स्वरयन्त्र\[\to \]श्वसनी\[\to \] श्वसन नाल

    D) नासारन्ध्र \[\to \]ग्रसनी \[\to \]स्वर यन्त्र\[\to \]श्वसन नाल \[\to \]श्वसनी

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - नासारन्ध्र \[\to \]ग्रसनी \[\to \]  स्वर यन्त्र \[\to \] श्वसन नाल\[\to \]श्वसनी
    व्याख्या - मनुष्य में श्वसन वायु मार्ग का क्रम-
    नासारन्ध्र (Nostrils) \[\to \] ग्रसनी (Pharynx) \[\to \] स्वर यन्त्र (Larynx) \[\to \] श्वसन नाल (Trachea) \[\to \]श्वसनी (Bronchi) \[\to \] श्वसनिकायें (Brochioles) \[\to \] वायुकोष्ठक (Alveloi) \[\to \]रुधिर (Blood) \[\to \] कोशिका (Cell)
    विशेष - कण्ठ या स्वर यंत्र (Larynx or Voice Box) - कण्ठ में स्नायुओं और झिल्लियों द्वारा परस्पर जुड़ी उपास्थियां होती हैं, जिनमें से तीन उपास्थि युग्मित और तीन अयुग्मित होती हैं।
    1. अयुग्मित उपास्थियां (Unpaired Cartilage) - ये अपेक्षाकृत बड़ी होती हैं - थायरॉइड उपास्थि  - यह बड़ी ढाल (Shield) के आकार की होती है, यह सामने की ओर कण्ठीय उभार बनाती है जिसे टेंटुआ (Adam’s) कहते हैं। मुद्रिका उपास्थि (Cricoid) उपास्थि।
    घॉटी ढक्कन (Epiglottis) - यह भोजन निगलने के समय कष्ठहार को ढककर भोजन को उसमें प्रवेश करने से रोकती है।
    2. युग्मित उपास्थियां (Paired Cartilage) - ये उपास्थियां अपेक्षाकृत छोटी होती हैं। ऐरेटिनाइड. उपास्थि - इसके ऊपरी भाग में सेंटोरिनी की उपास्थि होती है, श्रृंगि उपास्थियां (Corniculate Cartilage), क्यूनिफार्म उपास्थियां ।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner