Super Exam General Studies Art, Culture and Heritage / कला, संस्कृति और विरासत Question Bank मध्यकालीन भारत में कला एवं संस्कृतिक विकास

  • question_answer
    मयूर सिंहासन (’तख्त-ए-ताऊस’) पर बैठनेवाला अंतिम मुगल बादशाह कौन था?

    A) शाहा आलम                              

    B) मुहम्मद शाह ‘रंगीला’

    C) बहादुर शाह                

    D) जहांदारशाह

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - मुहम्मद शाह ‘रंगीला’
    व्याख्या - मयूर सिंहासन (’तख्त-ए-ताऊस’) पर बैठनेवाला अंतिम मुगल बादशाह मुहम्मद शाह ‘रंगीला’ था। तख्त-ए-ताऊस अथवा मयूर सिंहासन शाहजहां के बैठने का राजसिंहासन था। उसे नाचते हुए मोर की आकृति का बनाया गया था। अरबी भाषा में मोर को ताऊस कहते हैं इसीलिए उसे तख्त-ए-ताऊस (मयूर सिंहासन) कहा जाता था।
    टिप्पणी - मयूर सिंहासन 3.5 गज लम्बा, 2 गज चौड़ा और 5 गज ऊंचा था। पूरा सिंहासन ठोस सोने से बना बताया जाता है, उसमें बहुमूल्य रत्न जड़े हुए थे। मयूर सिंहासन के प्रधान निर्माता का नाम बेदखल खां बतलाया गया है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner