Super Exam General Studies Art, Culture and Heritage / कला, संस्कृति और विरासत Question Bank मध्यकालीन भारत में कला एवं संस्कृतिक विकास

  • question_answer
    कश्मीर का शालीमार बाग किस मुगल सम्राट ने लगवाया?

    A) अकबर                                     

    B) हुमायूं

    C) शाहजहां                    

    D) जहांगीर

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - जहांगीर
    व्याख्या - ‘शालीमार’ शब्द का अर्थ होता है - ‘प्रेम का वास। मखमली हरी-भरी क्यारियों, गलियारों, सुन्दर दृश्यों के लिये प्रसिद्ध यह एक अत्यन्त रमणीक स्थान है। इस बाग को मुगल बादशाह जहांगीर ने अपनी बेगम नूरजहां के लिए 1619 ई. में बनवाया था। बाग को तीन सीढ़ीदार वर्गों में विभाजित किया गया है।
    टिप्पणी - इस गार्डन को शालीमार बाग, फैज बख्श, गार्डन ऑफ चार मीनार और फराह बख्श के नाम से भी जाना जाता है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner