Super Exam General Studies Art, Culture and Heritage / कला, संस्कृति और विरासत Question Bank मध्यकालीन भारत में कला एवं संस्कृतिक विकास

  • question_answer
    “शाहजहांनामा” के लेखक कौन हैं?          (CGPSC 2015)

    A) गुलबदन बेगम                           

    B) शाहजहां

    C) अब्दुल हमीद लाहौरी  

    D) इनायत खान

    E)  (e) उपरोक्त में से कोई नहीं

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - इनायत खान
    व्याख्या - शाहजहांनामा एक ऐतिहासिक रचना है, जिसे विद्वान इनायत खां ने लिखा था। यह मुगल काल की कई महत्त्वपूर्ण जनकारियां उपलब्ध कराती है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner