Super Exam General Studies Art, Culture and Heritage / कला, संस्कृति और विरासत Question Bank मध्यकालीन भारत में कला एवं संस्कृतिक विकास

  • question_answer
    निम्नलिखित पर विचार करें-                              (IAS 1998)
    1. तुगलकाबाद किला
    2. लोदी गार्डेन
    3. कुतुबमीनार
    4. फतेहपुर सीकरी सही कालानुक्रमिक क्रम, जिसमें इनका निर्माण हुआ है

    A) 3, 1, 4, 2

    B) 3, 1, 2, 4,

    C) 1, 3, 2, 4

    D) 1, 3, 4, 2

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 3, 1, 2, 4,
    व्याख्या- गयासुद्दीन तुगलक (1320-25) ने तुगलक वंश की स्थापना के बाद दिल्ली में एक नगर की स्थापना की और उसका नाम ‘तुगलकाबाद’ रखा। इसे सुरक्षित रखने के लिए उसने एक किले का निर्माण कराया। लोदी गार्डेन लोदी शासनकाल (1451-1526) में निर्मित हुआ। कुतुबमीनार के निर्माण का प्रारंभ कुतुबुद्दीन ऐबक (1206-1210) ने किया एवं यह इल्तुतमिश (1210-36) के कार्यकाल में पूरा हुआ। फतेहपुर सीकरी की स्थापना एवं निर्माण अकबर (1556-1605) द्वारा किया गया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner