Super Exam General Studies Architecture / वास्तु-कला Question Bank मध्यकालीन भारत की क्षेत्रीय स्थापत्य शैलियां (स्थापत्य कला भाग 6)

  • question_answer
    रानी रूपमती का महल कहां स्थित है ?

    A) पातालकोट

    B) चंदेरी

    C) खजुराहो

    D) मांडू

    Correct Answer: D

    Solution :

    उत्तर - मांडू
    व्याख्या - रानी रूपमती का महल मध्यप्रदेश के मांडू महल में है। मांडू को रहस्यमय नगरी माना जाता है। रानी रूपमती के लिए ऐसा कहा जाता है कि, वे अत्यंत सुंदर और गायन- वादन में अत्यंत निपुण थी तथा वे राजा बाजबहादुर की प्रेयसी थी, जब सन् 1561 ईसवी में सारंगपुर के युद्ध में पराजित होकर राजा बाज बहादुर को भागना पड़ा तब आदम खां के प्रकोप से बचने के लिए रानी रूपमती ने जहर खाकर आत्महत्या की थी।
    टिप्पणी - बाजबहादुर और रूपमति के प्रेम कथानक को लेकर 1599 ईसवी में अहमद-उल्-उमरी ने फारसी में एक प्रेम-काव्य की रचना की थी और मुगल काल के अनेकानेक सुप्रसिद्ध चितेरों ने उसकी घटनाओं पर कई भावपूर्ण सुंदर चित्र बनाए थे।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner