Super Exam General Studies Architecture / वास्तु-कला Question Bank मुगलकालीन वास्तुकला (स्थापत्य कला भाग 5)

  • question_answer
     
    शाहजहां कालीन निम्न इमारतों में किन - किन का सुमेलन सही
    1. दीवाने-आम – आगरा
    2. दीवाने-खास - दिल्ली
    3. मच्छी भवन – दिल्ली
    4. शाहजहांनाबाद - आगरा
    5. शीश महल - आगरा

    A) 2 और 5

    B) 1 और 4

    C) 1 और 5

    D) 2 और 4

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर -1 और 5
    व्याख्या -
      शाहजहां कालीन आगरे की इमारतें शाहजहां कालीन दिल्ली की इमारतें
    1. दीवाने-आम शाहजहांनाबाद
    2. दीवाने-खास जामा मस्जिद
    3. मच्छी भवन लाल किला
    4. शीश महल दीवाने-आम
    5. शाह बुर्ज दीवाने-खास
    6. नगीना मस्जिद मोती महल
    7. मोती मस्जिद हीरा महल
    8. जामी मस्जिद रंग महल


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner