Super Exam General Studies Language and Literature / भाषा और साहित्य Question Bank भारतीय साहित्यिक प्रवृत्तियां

  • question_answer
    कालिदास की किस रचना में प्रकृति का मानवीकृत वर्णन किया गया है ?

    A) मेघदूत      

    B) ऋतुसंहार

    C) रघुवंशम्    

    D)               इनमें से कोई नहीं

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - मेघदूत
    व्याख्या - मेघदूत में प्रकृति के सौंदर्य का मानवीय कृत वर्णन महाकवि कालिदास ने किया है। इसमें यक्ष की कथा सम्मिलित है, इस कृति में कवि की कल्पना चरमोत्कर्ष पर है ।
    टिप्पणी - मेघदूत के दो भाग हैं -
    · पूर्वमेघ
    · उत्तरमेघ
    विशेष - मेघदूत रचना ही कालिदास को ‘कविकुल गुरु’ उपाधि देने में समर्थ है। भाषा, भावप्रवणता, रस, छन्द और चरित्र-चित्रण की दृष्टि से मेघदूत अनुपम खण्डकाव्य है। साहित्य के समीक्षकों ने इसे न केवल संस्कृत जगत् में अपितु विश्व साहित्य में श्रेष्ठ काव्य के रूप में अंकित किया है। मेघदूत में कथानक का अभाव सा है। वस्तुत: यह प्रणयकार हृदय की अभिव्यक्ति है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner