Super Exam General Studies Language and Literature / भाषा और साहित्य Question Bank भारतीय साहित्यिक प्रवृत्तियां

  • question_answer
    निम्न में से किस कवि ने गंगा लहरी, प्रबोध पचासा, राग रसायन जैसे ग्रंथो की रचना की ?

    A) सुभद्रा कुमारी चौहान

    B)               बाणभट्ट

    C) पद्माकर                                     

    D) भूषण

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर -पद्माकर
    व्याख्या - रीति काल के ब्रजभाषा कवियों में पद्माकर (1753-1833) का महत्त्वपूर्ण स्थान है। वे हिंदी साहित्य के रीतिकालीन कवियों में अंतिम चरण के सुप्रसिद्ध और विशेष सम्मानित कवि थे।
    पद्माकर की प्रमुख रचनाएं
    · गंगा लहरी
    · प्रबोध पचासा
    · राग रसायन
    · जयसिंह विरुदावली
    · हिम्मत बहादुर
    · प्रबोध चंद्रोय


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner