Super Exam General Studies Language and Literature / भाषा और साहित्य Question Bank भारतीय साहित्यिक प्रवृत्तियां

  • question_answer
    ‘साइलेंट स्प्रिंग’ के लेखक हैं?                                        (UKPSC 2005)

    A) रसेल कार्सन                              

    B) रिचई विदेराल्ड

    C) लीनियस                   

    D) जोसेफ फोरियर

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - रसेल कार्सन
    व्याख्या - वर्ष 1962 प्रकाशित साइलेंट स्प्रिंग पुस्तक के लेखक रसेल लुईस कार्सन एक अमेरिकी समुद्री जीवविज्ञानी, लेखक और संरक्षणवादी थे। इनके द्वारा लिखित यह पुस्तक साइलेंट स्प्रिंग और अन्य लेखन को वैश्विक पर्यावरण आंदोलन को आगे बढ़ाने का श्रेय दिया जाता है। कार्सन ने अपने कैरियर की शुरुआत अमेरिकी मत्स्य ब्यूरो में एक जलीय जीवविज्ञानी के रूप में की और 1950 के दशक में एक पूर्णकालिक प्रकृति लेखक बन गए।
    टिप्पणी - रसेल. लुईस कार्सन की अन्य पुस्तकें -
    · द सी अराउंड अस
    · द एज ऑफ द सी
    · अंडर द सी विंड
    · अवर एवर-चेंजिंग शोर


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner