Super Exam History Indian National Movement Question Bank भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का प्रथम चरण-उदारवादी चरण

  • question_answer
    भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन गरम पंथियों के प्रभावधीन आया?

    A) 1906 ई. के बाद

    B) 1909 ई. के बाद

    C) 1914 ई. के बाद

    D) 1919 ई. के बाद

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - 1906 ई. के बाद 
    व्याख्या - 1885 से 1905 तक काग्रेस उदारवादी प्रक्रिया के तहत कार्य करती रही। 1906 ई. के बाद अर्थात् 1907 ई. में कांग्रेस में दो दल बन चुके थे गरम दल एवं नरम दल। गरम दल का नेतृत्व बाल गंगाधर तिलकए लाला लाजपत राय एवं बिपिन चंद्र पाल कर रहे थे। नरम दल का नेतृत्व गोपाल कृष्ण गोखलेए फिरोजशाह मेहता एवं दादा भाई नौरोजी कर रहे थे। गरम दल पूर्ण स्वराज की मांग कर रहा थाए परन्तु नरम दल ब्रिटिश राज में स्वशासन चाहता था। प्रथम विश्व युद्ध के छिड़ने के बाद 1916 ई. की लखनऊ बैठक में दोनों दल फिर एक हो गये और होम रूल आंदोलन की शुरुआत हुई।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner