Super Exam General Studies Architecture / वास्तु-कला Question Bank भारत सरकार से संबंधित भवन वास्तुकला (स्थापत्य कला भाग 8)

  • question_answer
    राष्ट्रपति भवन में कमरों की संख्या कितनी है?

    A) 430

    B)          340

    C) 304

    D) 320

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - 340
    व्याख्या- राष्ट्रपति भवन वर्ष 1929 में 4 वर्ष की अवधि के अंदर निर्मित किया जाना था, किन्तु इसे पूरा करने में 17 वर्ष लगे। यह विशाल भवन 4 तलों वाला है और इसमें 340 कमरे हैं। यहां 200,000 वर्ग फीट का सतही क्षेत्र है, इसे बनाने में 700 मिलियन ईटों तथा 3 मिलियन घन फीट पत्थरों का इस्तेमाल हुआ था।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner