Super Exam General Studies Architecture / वास्तु-कला Question Bank भारत सरकार से संबंधित भवन वास्तुकला (स्थापत्य कला भाग 8)

  • question_answer
    संसद भवन के वास्तुकार रहे हैं
    1. सर एडविन लुटियन्स
    2. सर हर्बर्ट बेकर

    A) केवल 1

    B) केवल 2

    C) 1 और 2

    D) न तो 1 न ही 2

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - 1 और 2
    व्याख्या - संसद भवन, नई दिल्ली स्थित सर्वाधिक भव्य भवनों में से एक है, जहां विश्व में किसी भी देश में मौजूद वास्तुकला के उत्कृष्ट नमूनों की उज्ज्वल छवि मिलती है । इस भवन की अभिकल्पना दो मशहूर वास्तुकारों - सर एडविन लुटयन्स और सर हर्बर्ट बेकर ने तैयार की थी जो नई दिल्ली की आयोजना और निर्माण के लिए उत्तरदायी थे । संसद की दोनों सभाएं लोक सभा और राज्य सभा इसी भवन के अहाते में स्थित हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner