Super Exam Indian Polity and Civics The Indian Constitution Question Bank भारत में संवैधानिक विकास का क्रम

  • question_answer
    गवर्नर जनरल द्वारा 1834 ईसवी में लार्ड मैकाले की अध्यक्षता में एक विधि आयोग का गठन किया गया था। उसका कार्य क्या था? (TNPSC-2012)

    A)  सेना में सुधार              

    B) सती प्रथा का उन्मूलन

    C) विधियों का संहिता करण      

    D) स्थाई राजस्व समझौता

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर- विधियों का संहिता करण     व्याख्या-विधियों के संहिता करण के लिए गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बैंटिक के द्वारा एक 4 सदस्यीय विधि आयोग का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष लॉर्ड मैकाले को नियुक्त किया गया।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner