Super Exam Indian Polity and Civics The Indian Constitution Question Bank भारत में संवैधानिक विकास का क्रम

  • question_answer
    1937 के चुनाव के संदर्भ में सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों को नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिएः
    सूची-I (प्रान्त) सूची-II (मुख्यमंत्री)
    [a] मद्रास 1. फजल-उल-हक
    [b] बम्बई 2. सी. राजगोपालाचारी
    [c] पंजाब 3. बी.जी. खरे
    [d] बंगाल 4. सिकन्दर हयात खान
    कूटः

    A) A-4, B-3, C-2, D-1

    B) A-2, B-3, C-4, D-1

    C)  A-2, B-1, C-4, D-3

    D)  A-4, B-3, C-1, D-2

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्या-
    प्रान्त मुख्यमंत्री
    [a] मद्रास 1. सी. राजगोपालाचारी
    [b] बम्बई 2. बी.जी. खरे
    [c] पंजाब 3. सिकन्दर हयात खान
    [d] बंगाल 4. फजल-उल-हक
     


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner