Super Exam Indian Polity and Civics The Indian Constitution Question Bank भारत में संवैधानिक विकास का क्रम

  • question_answer
    रेग्युलेटिंग एक्ट की कमियों को दूर करने के लिए कौन-सा कानून लाया गया था?

    A) पिट्स इंडिया एक्ट, 1784

    B) सेटलमेंट कानून, 1781

    C) 1786 का अधिनियम

    D) चार्टर एक्ट, 1793

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर-सेटलमेंट कानून, 1781       व्याख्या- सेटलमेंट कानून 1781 के तहत रेग्युलेटिंग एक्ट में कई संशोधन किए गए, जिसके अंतर्गत कलकत्ता की सरकार को बंगाल, बिहार व उड़ीसा प्रांत के लिए भी नियम-विनियम बनाने की शक्ति प्रदान की गई।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner