Super Exam History Development of education and press in India Question Bank भारत में शिक्षा एवं प्रेस का विकास

  • question_answer
    1878 र्इ. का ‘वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट’ किसने रद्द कर दिया था?

    A) लॉर्ड रिपन

    B) लॉर्ड लिटन

    C) लॉर्ड कर्जन

    D) लॉर्ड मिंटो

    Correct Answer: A

    Solution :

    उत्तर - लॉर्ड रिपन
    व्याख्या - लॉर्ड रिपन ने 1882 र्इ. में वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट अथवा देशी भाषा प्रेस अधिनियम को रद्द कर दिया और भारतीय भाषाओं के समाचार-पत्रों को अंग्रेजी भाषा के समाचार-पत्रों के समान ही स्वतंत्रता दे दी।
    टिप्पणी - ज्ञात हो कि वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट, 1878 में लॉर्ड लिटन के कार्यकाल (1876-1880 र्इ.) में पारित हुआ था। इस अधिनियम को ‘मुंह बंद करने वाला अधिनियम’ कहा गया


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner