Super Exam History European Companies arrive in India Question Bank भारत में यूरोपीय कम्पनियो का आगमन

  • question_answer
    अंग्रेजों ने भारत पर रूसियों के आक्रमण के भय से किस राज्य का अधिग्रहण किया?

    A) पंजाब

    B) सिंध

    C) कश्मीर

    D) असम

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - सिंध व्याख्या - 19वीं सदी में यूरोप और एशिया में अंग्रेजों और रूसियों की शत्रुता बढ़ रही थी जिसके परिणाम स्वरूप 1843 में एलनवरो के शासनकाल में 1843 र्इ. सिंध का अंग्रेजी राज्य में विलय कर लिया और अंग्रेजों को भय था कि अफगानिस्तान या फारस के रास्ते रूसी भारत पर हमला कर सकते हैं। सिंध की विजय इसी का परिणाम थी। रूस को रोकने की ब्रिटिश सरकार की नीति तभी सफल होगी, जब सिंध को ब्रिटिश नियंत्रण में लाया जाए।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner