Super Exam Indian Polity and Civics Political Parties and Pressure Groups Question Bank भारत में निर्वाचन प्रणाली, राजनीतिक दल और दबाव समूह

  • question_answer
    भारतीय जनता पार्टी के गठन के पश्चात् इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे? (MPPSC-2014)

    A) एल.के. आडवाणी

    B) ए.बी. बाजपेयी

    C) एम.एम. जोशी

    D) सिकंदर बख्त

    Correct Answer: B

    Solution :

    व्याख्या-भारतीय जनता पार्टी के गठन के पश्चात इसका प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी को चुना गया। इस पार्टी का गठन 6 अप्रैल, 1980 को हुआ था। इसके वर्तमान अध्यक्ष जे.पी. नड्डा है।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner