Super Exam General Studies Philosophical Trends in India / भारत में दार्शनिक प्रवृत्तियां Question Bank भारत में दार्शनिक प्रवृत्तियां

  • question_answer
    निम्नलिखित में से कौन-सा धर्म ‘विश्व विनाशकारी प्रलय’ की अवधारणा में विश्वास नहीं करता?         (UPPSC 2014)

    A) बौद्ध धर्म                   

    B) हिंदू धर्म

    C) जैन धर्म                    

    D) इस्लाम

    Correct Answer: C

    Solution :

    उत्तर - जैन धर्म
    व्याख्या - जैन धर्म में ईश्वर की कल्पना नहीं की गई है। जैन दर्शन में कहा गया है कि इस जगत को न किसी ने बनाया है न ही कभी इस की शुरुआत हुई है और न ही कभी इसका अंत होगा। यह जगत अनादि-अनंत है। कोई ईश्वर या परमात्मा नहीं है जो इस जगत को चलाता हो। यह जगत स्वयं संचालित है। यह अपने नियम से चलता है। यह जगत जिन मूल-तत्वों से बना है, उन तत्वों में ही अनंत शक्ति, गुण और स्वभाव है जो स्वत: काम कर रहे हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner