Super Exam Geography Resources and Industry / संसाधन एवं उद्योग Question Bank भारत के उद्योग

  • question_answer
    भारत के निम्नलिखित नगरों पर विचार कीजिए
    1. भद्राचलम
    2. चंदेरी
    3. कांचीपुरम
    4. करनाल
    उपर्युक्त में से कौन-कौन से पारंपरिक साड़ीध्वस्त्र उत्पादन के लिए सुविख्यात हैं? (IAS (Pre) 2014)

    A) केवल 1 और 2

    B) केवल 2 और 3

    C) 1, 3 और 4

    D) 1, 2 और 3

    Correct Answer: B

    Solution :

    उत्तर - केवल 2 और 3
    व्याख्या - तमिलनाडु में स्थित कांचीपुरम. पारंपरिक रेशम की साडियों एवं मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में स्थित चंदेरी, पारंपरिक साड़ी/वस्त्र उत्पादन के लिए विख्यात हैं।


You need to login to perform this action.
You will be redirected in 3 sec spinner